एसपी ने पैदल रूट मार्च किया

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर एसपी दिनेश सिंह ने आगामी त्योहार को लेकर कानून व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस फोर्स के साथ थाना चांदपुर क्षेत्र के कस्बे में पैदल रूट मार्च किया।
दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह ने अगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस फोर्स के साथ थाना चांदपुर क्षेत्र के कस्बे में पैदल रूट मार्च किया और पैदल गश्त के दौरान फल व्यापारी रेडी से संवाद स्थापित किया और बच्चों को ट्रॉफी दी और आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि इस पैदल रूट मार्च का उद्देश्य आगामी त्यौहार व जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर है इस पैदल रूट मार्च से शरारती तत्वों में खौफ का माहौल पैदा होगा और जनता में अच्छे मैसेज आएग।