सपा नेता विश्व प्रकाश चतुर्वेदी ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी तथा दबाव से आहत पाने के लिए जिला सचिव पद से दिया इस्तीफा

शमशाबाद/फर्रूखाबाद:(विशाल शर्मा)–समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी तथा दबाव से आहत जिला सचिव पद से इस्तीफा देने वाले अधिवक्ता विश्व प्रकाश चतुर्वेदी ने अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की मौजूदगी में थामा अपना दल एस का हाथ। राष्ट्रीय अध्यक्ष की मैजूदगी में वरिष्ठ नेताओं ने ग्रहण कराई अधिवक्ता को पार्टी की सदस्यता अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण कराए जाने के बाद अधिवक्ता पार्टी के पदाधिकारियों एबं कार्यकताओ ने खुशियां जताते हुए कहा अधिवक्ता के पार्टी में शामिल होने से पार्टी का स्तंभ और मजबूत होगा जनाधार बढेगा जानकारी के अनुसार विकासखंड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद निवासी अधिवक्ता विश्व प्रकाश चतुर्वेदी जिन्हें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी द्वारा जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया था जिला सचिव के पद पर मनोनीत किए जाने के बाद सपाइयों में खुशियों का माहौल देखा गया था सूत्रों के मुताबिक पार्टी में रहकर कुछ दिनों तक तो सब ठीक-ठाक रहा बाद में अनावश्यक दबाव के जरिए मानसिक उत्पीड़न किया जाने लगा जिससे बे आहत थे सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में सक्रिय माफिया जो अवैध कार्यों के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा था जिसे अधिवक्ता द्वारा नकार दिया गया था इस बीच आपसी मतभेद को लेकर अधिवक्ता आंतरिक रूप से घुटन महसूस कर रहे थेएक समय ऐसा आया जब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देना ही उचित समझा आखिरकार उन्होंने सपा जिलाध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया था उधर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की मौजूदगी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लखनऊ के गांधी भवन में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए जाने के बाद जहां एक और समाजवादी पार्टी के उन नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया जिन्हें विश्वास था कि आज नहीं तो कल अधिवक्ता की समाजबादी पार्टी में वापसी होगी अधिवक्ता विश्व प्रकाश चतुर्वेदी ने समाचार प्रतिनिधि को बताया लखनऊ के गांधी भवन में अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की मौजूदगी में वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई उन्होंने कहा है बे निश्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा के जरिये पार्टी को मजबूत बनाकर जनपद में अलग पहचान बनाना चाहते हैं उधर अपना दल की सदस्यता ग्रहण किए जाने के बाद कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अपना दल एस के विधायक सहित पूर्व मंत्री जय कुमार जैकी भी मौजूद रहे मालूम रहे विश्व प्रकाश चतुर्वेदी एक ऐसे कद्दावर नेता है जिन्होने जनपद के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं में अपनी विशेष पहचान बनाई राजनीतिक स्तर पर जनपद में उनकी बिशेष पहचान है एक समय था जब सपा में जिला सचिव के पद पर उनकी गिनती पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के खासम खास समर्थकों में हुआ करती थी खास बात यह है युवा नेता विश्व प्रकाश चतुर्वेदी की शमशाबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अच्छी पकड़ है यही कारण है आज भी युवा वर्ग तेजतर्रार युवा नेता से विशेष लगाव रखते हैं फिलहाल समाजवादी पार्टी को बाय-बाय कहने वाले अधिवक्ता विश्व प्रकाश चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की मौजूदगी में अपना दल एस का दामन थाम लिया है उधर अपना दल एस का दामन थामने के बाद पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने खुशियों का इजहार करते हुए कहा पार्टी की मजबूती में अधिवक्ता का योगदान मील का पत्थर साबित होगा।