March 15, 2025

एसपी सिटी ने परेड का निरीक्षण किया

 एसपी सिटी ने परेड का निरीक्षण किया

बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर के एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह,द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बिजनौर में मंगलवार परेड का किया गया निरीक्षण, शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़, अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

आपको बता दें जनपद बिजनौर के एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह,द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स बिजनौर में परेड की सलामी ली व परेड़ का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात एसपी सिटी डॉ प्रवीन रंजन सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में चल रहे रिक्रूट आरक्षियों के आधारभूत प्रशिक्षण यथा ड्रिल/पी0टी0/शस्त्र अभ्यास आदि का प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षकों व रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है और पुलिस लाइन परिसर के निरीक्षण/भ्रमण के दौरान मेस में खाने की गुणवत्ता व साफ-सफाई, परिवहन शाखा, पीआरवी वाहनों के रखरखाव आदि को चेक कर प्रतिसार निरीक्षक तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in