एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने ललितपुर जिले का कार्यभार संभालते ही ताबड़तोड़ पेंडिंग पड़े खुलासे करना शुरू कर दिए

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:( संवाददाता इमरान मंसूरी)–एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने ललितपुर जिले का कार्यभार संभालते ही ताबड़तोड़ पेंडिंग पड़े खुलासे करना शुरू कर दिए उसी क्रम में आज ललितपुर जिले के थाना बार के मंदिर से विगत दिनों पूर्व हुई चोरी का खुलासा कर दो चोरों को धर दबोचा वही एक चोर फरार हो गया पकड़े गए चोरों के पास से एक देसी तमंचा , मंदिर का घंटा एवं मंदिर से चोरी किया हुआ पीतल धातु का सामान बरामद कर लिया और कार्रवाई करते हुए दोनों शातिर चोरों को जेल भेज दिया गया है दोनों चोरों का आपराधिक इतिहास है और दोनो के खिलाफ पहले भी कई धाराओ मे मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।