स्टेडियम में प्रतिमाह कोई न कोई खेल प्रतियोगिता आयोजित करायी जाये:– जिलाधिकारी

प्रशासन विद्यार्थियों में खेल के हुनर को उभारने के लिए दे रहा ध्यान
मैनपुरी:- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी को आदेशित करते हुये कहा कि स्टेडियम में प्रतिमाह कोई न कोई खेल प्रतियोगिता प्रत्येक दशा में आयोजित करायी जाये। स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों के
लिए सभी मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। खेल प्रोत्साहन राशि से मल्टी जिम में जिम मेट, पीने हेतु शुद्ध पानी की उपलब्धता हेतु आर.ओ. वाटर मशीन, क्रिकेट पिच की रिपेयरिंग, स्विमिंग पूल की व्यवस्थाओं, बाउंड्रीवॉल पर फेंसिंग के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे तत्काल पुरानी स्वीकृत दर पर ही लगवाए जाएं। सभी कार्यो में वित्तीय नियमों का पालन किया जाए। सामिग्री का क्रय जेम पोटर्ल के माध्यम से किया जाए। उन्होने कहा कि खेल प्रोत्साहन समिति की आथिर्क स्थिति सुदृण करने हेतु समाज सेवियों को सहयोग लिया जाये। विभिन्न श्रोतों से इसमें धनराशि जमा करायी जाये। शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण, ट्राॅसफर आदि में स्वेच्छा से लाइसेंस धारकों को धनराशि देने के लिए पे्ररित किया जाये।
श्री सिंह ने कहा कि तहसील स्तर पर तत्काल खेल प्रोत्साहन समितियों का गठन कर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं-युवतियों, बालक-बालिकाओं को खेलो से जोड़कर उनमें खेलों के प्रति रुचि पैदा की जाए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ उत्कृष्ट एवं उदयीमान खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप विशेषज्ञों की टीम द्वारा चयनित कर प्रशिक्षण दिलाया जाये। प्रतिभाभान, राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले जनपद के खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाए। उन्होने कहा कि तहसील, विकास खंड स्तर पर बैठक कर खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए कायर्योजना तैयार की जाये। जनपद स्तर पर भी विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जायें।, जनपद में खेलो को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रयास किये जाये।
उन्होने कहा कि खेलकूद प्रोत्साहन में आबकारी अधिकारी शराब लाइसेंस लेने वाले व्यक्तियों से प्रति लाइसेंस 05 हजार रू. की धनराशि खेल प्रोत्साहन समिति के खाते में तत्काल जमा कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि खेल प्रतियोगिताओ का आयेाजन नियमित रूप से हो ताकि बच्चो में खेल के प्रति अभिरूचि बढ़े, यदि बच्चे खेल से जुड़ेगे तो वह फिट रहेगे और उनकी प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि समस्त विद्यालयों, छात्रावासों, कस्तूरबा गांधी विद्यालय आदि के छात्र-छात्राओं से खेलो इण्डिया-एप डाउनलोड करायें, विद्यालयों में नियमित रूप से खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जायें।
जिलाधिकारी ने उप क्रीड़ा अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि तरण-ताल, जिम आदि के लाइसेंस जारी कर खेल प्रोत्साहन समिति में शासनादेश में प्राविधान के अनुसार 15 हजार की धनराशि जमा करायी जाये। माह के अंत में तैराकी, कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित हों।
माह जुलाई में बैडमिंटन, खो-खो, बाॅलीवाॅल, माह अगस्त में चैस,बरसात के उपरांत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. इन्द्रा सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमल सिंह, खेल एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रदीप चैहान, राघवेन्द्र दुबे, बी.डी. शुक्ला, स्वतंत्र कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी पारितोष यादव, वरसा यादव, सहित सम्बन्धित अधिकारी, अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार ने किया।