September 19, 2025
Breaking

सोलानी का जलस्तर बढ़ा, दहशत में ग्रामीण

 सोलानी का जलस्तर बढ़ा, दहशत में ग्रामीण

पुरकाजी:– उत्तराखंड में बरसात से खादर क्षेत्र की सोलानी नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। क्षेत्र के भदोला, पांचली गांवों के रास्तों पर पानी आ जाने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सरदार कुलवंत सिंह, जोगेंद्र सिंह प्रधान, राजू प्रजापति, राजेंद्र पांचली, जसविंदर सिंह, साधु राम, बिजेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि फिलहाल पानी नदी के किनारों तक चल रहा है। अगर पानी बढ़ता है तो बाढ़ जैसे हालात बन जाएंगे।

ग्रामीणों को खेतों व जंगलों में जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लेखपाल सोमनाथ का कहना है कि उत्तराखंड से रविवार को करीब चार हजार क्यूसेक व सोमवार को करीब पांच हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे सोलानी नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है। रात में पानी आगे निकल जाएगा। ग्रामीणों को बता दिया गया है कि खतरे वाली कोई बात नहीं है। प्रशासन अलर्ट है, हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Bureau