March 15, 2025

मिट्टी खनन की शिकायत प्राप्त हो रही है। शासन द्वारा मिट्टी की रायल्टी शुन्य कर दी गयी

 मिट्टी खनन की शिकायत प्राप्त हो रही है। शासन द्वारा मिट्टी की रायल्टी शुन्य कर दी गयी

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता एकरार खान:– प्रायः मिट्टी खनन की शिकायत प्राप्त हो रही है। शासन द्वारा मिट्टी की रायल्टी शुन्य कर दी गयी है। जन साधारण/किसानों को मिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विभागीय पोर्टल upminemitra.in पर स्वयं पंजीयन कराकर आनलाईन प्रमाण पत्र प्राप्त कर मिट्टी का खनन/परिवहन किया जा सकता है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा विभागीय पोर्टल upmines.upsdc.gov.in पर पंजीयन कराकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर मिट्टी/पलोथन का खनन/परिवहन किया जा सकता है। अतः जन साधारण/किसान को सूचित किया जाता है कि साधारण मिट्टी के खनन/परिवहन हेतु उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार अनुमति प्राप्त करने का कष्ट करें।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in