धूमधाम से मनाई गयी समाजसेवी मोहम्मद सालिम की 20वीं वैवाहिक वर्षगांठ

वृक्षारोपण कर दिया धरती को हरा भरा रखने का संदेश
जैदपुर/बाराबंकी:(संवाददाता आज़मी रिज़वी)– कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी नेता मोहम्मद सालिम की 20वीं वैवाहिक वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गयी।इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया।वही सुबह से लेकर देर शाम तक उनके आवास पर सैकड़ो चाहने वालो ने पहुंचकर केक कटवाकर मुबारकबाद दी।वही वृक्षारोपण करते हुए मोहम्मद सालिम ने कहाकि खुशी और उल्लास के मौके पर धरती को हरी भरी रखने के लिए हम सभी को वृक्षारोपण जरूर करना चाहिए।हम सभी को प्रत्येक जन्मदिवस अथवा अन्य खुशी के मौके पर वृक्षारोपण करने का संकल्प लेना चाहिए।उन्होने कहाकि हम किसी अन्य के लगाए पेड़ों से फल फूल,दवाएं लकड़ी और छाया लेते रहते है इसलिए हम सबको भी अन्य के लिए पेड़ लगाने चाहिए।अगर सभी लोग सिर्फ जन्मदिवस अथवा अन्य खुशी के मौके पर पेड़ लगाएं और उसे पालकर बड़ा करते रहे तो धरती पर हरियाली की कमी नहीं होने पाएगी।वही इस मौके पर उन्हे बधाई देने वालो मे वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी अज़मी रिज़वी,भाजपा नेता देवेश कुमार डब्बू जायसवाल,श्यामू जायसवाल,दीपक निगम,राजन बकसोर,अकरम खान,चांद खान, जावेद रिज़वी,पिंकू सोनी,रामलखन, श्यामू सोनी,दिनेश सोनी,सलीम सिद्दीकी,गायत्री जायसवाल,राहुल सोनी,अयोध्या प्रसाद,आनंद वर्मा, अशोक कश्यप, मुन्ना निगम,शादाब, मुकीम खान, वकील खजूर सहित सैकड़ो की संख्या मे उनके चाहने वाले मौजूद थे।