March 15, 2025

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा मेडिकल कॉलेज में एस.एन.सी.यू. यूनिट का शुभारंभ किया

 जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा मेडिकल कॉलेज में एस.एन.सी.यू. यूनिट का शुभारंभ किया

एटा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वैभब पचौरी)–

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा मेडिकल कॉलेज में एस.एन.सी.यू. यूनिट का शुभारंभ किया गया जिलाधिकारी ने एमसीएच बिल्डिंग के द्वितीय तल पर एस.एन.सी.यू. यूनिट का किया शुभारंभ नवजात शिशुओं हेतु बनाए गए 12 बैड के उच्च स्तरीय यूनिट में मिलेगी बेहतर इलाज की सुविधा जनपद के नवजात शिशुओं की देखभाल में एस.एन.सी.यू. यूनिट मील का पत्थर-जिलाधिकारी इस अवसर पर मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डा0 नवनीत कुमार, सीएमओ डा0 यूके त्रिपाठी, सीएमएस डा0 अशोक कुमार, सीएमएस डा0 राजेश अग्रवाल, डा0 रजनी पटेल, यूनीसेफ डीएससी आलोक वर्मा, मेडीकल कॉलेज के अन्य चिकित्सक, फैकल्टी स्टाफ आदि मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in