झांसी टोड़ी फतेहपुर के रोतयाने मोहल्ले में लगे नारे ब्लॉक नहीं तो वोट नहीं इंजी विनोद कुमार वर्मा नेतृत्व में

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–विनोद कुमार वर्मा ने नगर पंचायत टोडी फतेहपुर के रोतयाने मोहल्ला में ब्लॉक टोड़ी फतेहपुर बनाए जाने के संबंध में समस्त नगर वासियों के साथ चर्चा की। और बताया कि टोड़ी फतेहपुर में ब्लॉक बनेगा तो निश्चित रूप से नगर वासियों की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगे जैसे कि नगर पंचायत फतेहपुर में न ही डॉक्टर और ना ही स्टाफ है सिर्फ एक वार्डबॉय अस्पताल चल रहा है।
कच्ची शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है। शासन-प्रशासन मोन क्योंकि यहां पर सिर्फ एक ही थाना होने के कारण पुलिस कर्मियों की मनमानी और वसूली चल रही है जिसके कारण यह कच्ची शराब का धंधा खूब चल रहा है।
झांसी जिले की सबसे पिछडी नगर पंचायत होने के कारण कोई विशेष विकास नहीं है ना ही कोई संसाधन उपलब्ध है, आज भी यहां पर बाजार मोहल्लों में लगता है। यहां पर ना उचित कोई बस स्टैंड है।
क्षेत्र में बिजली के बिल हजारों नहीं लाखों में आ रहे हैं उन पर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है।
जब सरकार गरीबों को राशन बांट रही है तो इस आधार पर गरीब जनता सरकार को बिजली के बिल के एक ₹1 लॉख कहां से दे सकती है।
पूरे नगर व क्षेत्र में बिजली के अनावश्यक बिलों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। जनता सब जगह से त्रस्त हो रही है इसलिए अब जनता ने ढाना है कि ब्लॉक नहीं तो वोट नहीं ने यहां पर बिजली का बिल किसी दूसरे के नाम पर आ रहा है और मीटर किसी और के नाम लगा हुआ है इस तरीके से क्षेत्र में बिजली के प्रति लापरवाही अधिकारीगण बरत रहे हैं।
विकासखंड ना होने के कारण इस नगर में ना कोई अधिकारी आते हैं और न ही यहां की समस्याओं का समाधान होता है और ब्लॉक व झांसी के चक्कर लगाते रहते हैं किंतु समस्याओं का समाधान नहीं होता है। क्योंकि शासन-प्रशासन का टाइम आम जनता से मिलने के लिए 10:00 से 12:00 है जिस कारण से आने आने में ही 12:00 बज जाते हैं और सर पर वापस खाली हाथ लौट जाते हैं।
ब्लॉक के आने से यहां पर महीने में कम से कम एक बार जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी एसडीएम कम से कम एक दो बार तो ब्लॉक में आएंगे हीऔर वीडियो साहब हमेसा समस्याओं का समाधान करने के लिए उपस्थित रहेंगे।
योगी ने उत्तर प्रदेश में 75 ब्लॉक बनाने की घोषणा की थी इसलिए शासन प्रशासन से पूना अनुरोध किया जा रहा है कि टोड़ी फतेहपुर को ब्लॉक बनाकर इन समस्याओं का समाधान करके नगर व क्षेत्र वासी गांव पर नितांत कृपा करें। नहीं तो एक ही नारा टोड़ी फतेहपुर ब्लॉक नहीं तो को वोट नहीं ।
जब भी चुनाव आते हैं तो पार्टियों के पदाधिकारीगण घर-घर चक्कर लगाने लगते हैं जैसे ही चुनाव खत्म उसके बाद कोई भी नेता किसी के घर पर आते जाते नहीं दिखाई देते हैं।
इसलिए नगर वासियों ने इस बार मन में ठाना है कि टोड़ी फतेहपुर को ब्लॉक का दर्जा नहीं तो किसी को वोट नहीं । कई महिलाओं और पुरुषों ने ब्लॉक सबबनाने हेतु नारे लगाए कि ब्लॉक नहीं तो वोट नहीं अगर प्रशासन नहीं सुनेगा एसडीएम, जिलाधिकारी विकास अधिकारी कई सैकड़ों लोग के साथ ज्ञापन भी देंगे और मजबूर किया गया तो धरने पर बैठेंगे।
एल.आर प्रजापति, राहुल ,लक्ष्मण कुशवाहा, सुरेश रैकवार, हरिशंकर, परमानंद प्रजापति, गिल्लू रैकवार,सीताराम प्रजापति, तुला राम कुशवाहा संतोष प्रजापति, लल्लू आदिवासी, करण आदिवासी, राजू आदिवासी, नत्थू आदिवासी ,रामदास आदिवासी ,लालाराम आदिवासी, भदोले प्रजापति कमलेश प्रजापति, ओम प्रकाश प्रजापति ,भानु कुमार आदिवासी, सुनीता आदिवासी, रामकली आदिवासी, रामदेव यादव आदिवासी, फूलवती आदिवासी, सतना आदिवासी, लक्ष्मी आदिवासी, मोहिनी आदिवासी, शांति आदिवासी ,पूजा आदिवासी, राकेश, कालीचरण, धनु लाल ,लक्ष्मी वर्मा, गणपत, जुगाड़, जगदीश, भारत खटीक, सोनू सिरोठिया, ओमप्रकाश, प्रेम नारायण, सीताराम प्रजापति, इत्यादि क्षेत्रवासी गण उपस्थित रहे।