जिले में बच्चों में तेजी से फैल रहा त्वचा रोग का संक्रमण

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरेशी)–-जिले में बच्चों में तेजी से फैल रहा त्वचा रोग का संक्रमण,एक ही गांव में चिकन पॉक्स से ग्रस्त 15 बच्चे मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डाला डेरा,कासगंज ब्लॉक के महावर गांव में एक साथ मिले चिकन पॉक्स के 15 मरीज,संक्रमण से निकल रहे हैं बच्चों के शरीर पर लाल दाने,पूरे मुंह से लेकर टांगो तक बच्चों के शरीर पर निकलते हैं दाने बड़े होकर बनते हैं छाले,चिकन पॉक्स की बीमारी को लेकर ग्रामीणों में खौफ,सीएमओ अवध किशोर ने महावर गांव का किया निरीक्षण, पूरे मामले पर डीएम हर्षिता माथुर ने मांगी रिपोर्ट।