September 19, 2025
Breaking

एसआई जयवीर सिंह ने लिया खालापार चौकी का चार्ज

 एसआई जयवीर सिंह ने लिया खालापार चौकी का चार्ज

बेहतरीन कार्यशैली व काबिल सब इंस्पेक्टर है जयवीर सिंह

मुज़फ्फरनगर/उत्तर प्रदेश:– एसआई जयवीर सिंह ने खालापार चौकी का आज चार्ज ले लिया है। सब इंस्पेक्टर जय वीर सिंह का आज चौकी में पहला दिन है।


मंसूरपुर थाने में एसएसआई जयवीर सिंह का एसएसपी विनीत जायसवाल ने ट्रांसफर कर खलापर चौकी का प्रभारी बनाया था, आज उन्होंने चार्ज ले लिया है।


आपको बता दे कि एसआई जयवीर सिंह छपार एसएसआई, मंसूरपुर कार्यवाहक थाना अध्यक्ष रहे है। इसके अलावा कई थानों में जिम्मेदारी संभाल चुके है। एसआई जयवीर सिंह बेहद काबिल और सक्रिय सब इंस्पेक्टर है। जहां भी तैनात रहते है, कड़ी मेहनत व ईमानदारी से अपनी अलग पहचान बनाते है। हँसमुख मिजाज के एसआई जयवीर सिंह ने अब खालापार का चार्ज सम्भाल लिया है।

Bureau