August 9, 2025

श्री श्री टंडा बीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” युसुफ़पुर (खडबा) पंचम श्रृंगार महामहोत्सव व महाभंडारा उमडा जनशैलाब-

 श्री श्री टंडा बीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” युसुफ़पुर (खडबा) पंचम श्रृंगार महामहोत्सव व महाभंडारा उमडा जनशैलाब-

मनिहारी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता एकरार खान:– अति प्राचीन पौराणिक स्थल श्री श्री टंडा बीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” का वार्षिक महोत्सव पंचम श्रृंगार महामहोत्सव का दो द्विवसीय कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ कार्यक्रम 18-05-23 को अखण्ड रामायण पाठ से प्रारम्भ होकर 19-05-23 को सुबह पूर्णाहुति के साथ जलाभिषेख, खप्पर चढावा व देव लोक के दो देवता धरती के अमर देवता हनुमान जी व न्याय के देवता शनि भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के साथ शिवगुरू महामहोत्सव के महान अध्यात्म चर्चा व शिव चर्चा के कथा वाचक परम श्रद्धेय स्वामी अंजनी जी महाराज के 3 घंटा के चर्चा बिशाल जन शैलाब जिलें के कोने-कोने से नारी शक्ति बहनों का पदार्पण हुआ था और बडी तन्मयता से स्वामी अंजनी जी महाराज के मार्गदर्शन 1875 बहनें भैया नया शिवगुरू का नामदान लियें और अतिथि सत्कार में जखनिया विधायक माननीय बेदी जी के प्रतिनिधि के रूप में उनके पुत्र राजीव सिंह वेदी का पदार्पण हुआ व चन्द्रशेखर सिंह जी (रा0 प्रमुख सचिव) लोजपा व धर्मपत्नी विनीता सिंह बहन मायावती महाविद्यालय के प्रबंधक/संस्थापक सुरेश राम जी व अन्य गणमान्य जन का मंच से श्री श्री टंडा बीर बाबा मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल (ब0 महामंत्री) रामरतन सिंह (ब0 उपाध्यक्ष) शैलेन्द्र सिन्हा जी (उपाध्यक्ष) रामअवध गुप्ता, (सचिव) प्रमोद दुबे जी ,हनुमान जी मंदिर के संस्थापक अकलू गौतम जी व जनार्दन सिंह “सर्वोदय” जी कर कमलों द्वारा आयें अतिथि का स्वागत सम्मान अंग वस्त्रम सॉफा मोमेंटो व तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया। और पधारें सभी आगन्तुकों का हृद येय से आभार राजेश जायसवाल ने किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in