August 9, 2025

दिन दहाडे युवक को जान से मारने की नियत से मारी गोली

 दिन दहाडे युवक को जान से मारने की नियत से मारी गोली

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–कासगंज सदर कोतवाली इलाके में दिन दहाडे बाईपास मार्ग पर एक युवक को जान से मारने की नियत से गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने गोली से घायल युवक को कासगंज सीएचसी में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पडताल में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक गोली से घायल हुए युवक का नाम विशाल पुत्र मुनेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला मंडी थाना कासगंज का रहने वाला है। बताया जा रहा है विशाल डेढ माह पूर्व गांव की ही एक लडकी को लेकर फरार हो गया था। आज वह जयपुर से वापस घर लौट रहा था, तभी नदरई बाईपास पर हजारा नहर के निकट उसके पेट में गोली मार दी। गोलीकांड के घटना की सूचना मिलते ही सदर सीओ अजीत चौहान ढोलना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयाना किया, परंतु बारिश होने के चलते घटना स्थल पर कोई साक्ष्य नहीं मिले। इसके उपरांत घायल विशाल को प्राईवेट वाहन से अशोक नगर स्थित सीएचसी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। यहां चिकित्सको ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ मेडिकल काँलेज को रेफर कर दिया है।घायल युवक ने पुलिस को बताया है कि यह गोली उसके चाचा और मौसा ने मिलकर मारी है। वह जयपुर से लौटकर घर जा रहा था। फिलहाल पुलिस गोली कांड की वास्तविक वजह तलाशने में जुटी हुई है, पुलिस को अभी तक घटना के बारे में कोई ठोस साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं।

सदर सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि अभी पुलिस को सूचना मिली थी कि बाईपास रोड पर एक व्यक्ति को गोली मारी दी गई है ।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के पूछने पर उसने बताया कि मेरा नाम विशाल पुत्र मुनेंद्र है। वह विलराम का रहने वाला है ।


विशाल को गोली लगने के बाद हम घटना स्थल पर पहुंचे थे, तब हमारे द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना कर लिया गया है। इससे बात भी की गई थी इसकी स्थिति ज्यादा ठीक नहीं थी, इसलिए इसे अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। जांच की जा रही है। घटना की वेरीफाई की जा रही है। जोभी सामने आयेगा, उसे आप लोगों तक पहुंचा देंगे।

Bureau