एटा में शोरा व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में शोरा फेक्ट्री मालिकों ने दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी”

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–जलेसर नगर के प्रमुख उद्योग छोरा व्यवसाय पर प्रशासन के द्वारा की जा रही छापामार कार्यवाही एवं उत्पीड़न के विरोध में व्यापारियों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।
शोरा व्यापारियों के द्वारा 2 शोरा फैक्ट्री सील किए जाने एवं दर्जनभर पूरा फैक्ट्रियों को नोटिस दिए जाने आकस्मिक निरीक्षण किए जाने के उपरांत चेतावनी के विरोध मे शोरा व्यापारियों द्वारा गत दिवस जुलूस निकालकर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया था धरना प्रदर्शन के दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा व्यापारियों को आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त करने का प्रयास किया गया था लेकिन वार्ता के दौरान तल्खी आ जाने के चलते धरना प्रदर्शन खत्म नहीं हो पाया था जो दूसरे दिन भी जारी रहा।
व्यापारियों का कहना है कि जब हमारे द्वारा कोई गलत कृत्य नहीं किया जा रहा सिर्फ माल को रिफाइंड किया जा रहा है तो छापामार कार्यवाही का क्या औचित्य है शोरा विस्फोटक पदार्थ में नहीं आता तो यह कार्यवाही का क्या मतलब है जब तक हमें ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक हम धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
शौरा व्यापारियों के धरना प्रदर्शन के दौरान संयुक्त व्यापार मंडल जिसमें व्यापार मंडल मिश्रा को व्यापार मंडल उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन भानू ने किसान मजदूरों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए अपना समर्थन दीया , शोरा व्यापारियों के धरना प्रदर्शन के दौरान उद्योग व्यापार मंडल के लिए तो कृष्ण गोपाल गुप्ता मनोज वार्ष्णेय बजरंगी विशन वार्ष्णेय अमित अग्रवाल संतु मित्तल रूपम गुप्ता मनीष अग्रवाल नईम सिद्दीकी इस्माइल उस्मानी ईश्वर चंद बंसल दिनेश चंद्र बंसल अंशुल बंसल सुभाष अग्रवाल विष्णु सुनार हरी बाबू गर्ग संदीप अगवाल रजत अग्रवाल संजू आईडिया आदि मौजूद थे।