थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने हत्यारोपी साधुओं को भेजा जेल

शमशाबाद/फर्रूखाबाद:(विशाल शर्मा)– जनपद फर्रुखाबाद कस्बा शमशाबाद ग्रीस राजपूत हत्याकांड में शमशाबाद थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन आरोपियों में दो आरोपी साधुओ को हत्या के आरोप में जेल भेजा नग्नबस्था में भ्रमण के बिरोध किया था हुई थी हाथापाई साधुओ ने दी थी हत्या की धमकी मालूम रहे क्षेत्र के गांव मद्दुपुर निबासी गिरीश चंद राजपूत उम्र लगभग 45 वर्ष का सब थाना क्षेत्र के ही गांव हंसापुर गोराई चौराहे के निकट स्थिति एक नर्सरी के अंदर लोगों द्वारा देखा गया था नर्सरी के अंदर सब पड़े होने की सूचना पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई थी सूचना के बाद मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी ने म्रतक की पति के रूप में पहचान की थी पीड़ित महिला के अनुसार घटना की पूर्व संध्या पर पड़ोसी गांव हंसापुर गोराई में अपने दोस्त के घर बच्चे के जन्म दिवस के उपलक्ष में की गई दावत में शामिल होने गया था।
जहां से मृतक घर नहीं पहुंचा था हालांकि रात्रि के समय दो लोगों ने मृतक के अव्यवस्थित हालातों में पड़े होने की सूचना दी थी शुक्रवार की सुबह मृतक का शव नर्सरी के अंदर पाया गया था इस घटना में एसओजी टीम फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई थी।
बही पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने हत्या कांड की जांच पड़ताल की थी हालांकि परिजनों के आरोपो के तहत तीनों साधुओ पर शक की सुई घूम रही थी परिजनों के अनुसार साधु नग्न अवस्था में भ्रमण करते थे जिसका मृतक द्वारा विरोध किया गया था इस बात को लेकर दोनों के बीच वाद विवाद हाथापाई हुई थी।
आहत साधुओं ने ग्रीस को हत्या की धमकी दी थी ग्रीश की हत्या किसी नुकीले हथियार से की गई थी मृतक के बहनोई ने भी तीनों साधुओं के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए साधुओ के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया तथा हिरासत में लिए गए 3 आरोपियो में दो साधु किसन मुनि निबासी सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद तथा राम नारायन सिंह पुत्र बख्तावर सिंह निबासी फरीदपुर मंगलीपुर थाना शमसाबाद को जेल भेज दिया गया।