March 15, 2025

सड़को पर शिव भक्त

 सड़को पर शिव भक्त


बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)–-शिवरात्रि का त्यौहार नजदीक है ऐसे में बिजनौर में कांवरियों की टोली रवाना होने लगी है जलाभिषेक के लिए नाचते झूमते चल पड़े शिवभक्त सड़कों पर गूंजा बोले बम का उद्घोष शिव भक्तों की टोलियां कांधों पर रंग-बिरंगे कावड़ लेकर मनमोहक झांकियों के साथ जल लेने के लिए निकल पड़े हैं।

यूपी उत्तराखंड की सीमा से सटे बिजनौर के मंडावली में सड़क किनारे स्थित प्राचीन मोटा महादेव का मंदिर सैकड़ो साल पुराना है ।कहते हैं कि दूरदराज से सैकड़ों शिवभक्त हरिद्वार गंगा जल लाने के दौरान मंदिर में आराम करते हैं साथ ही वापसी में भी मंदिर में गंगा जल चढ़ाते हैं मंदिर में प्रार्थना करते हैं शिव भक्तों की मनोकामना भी पूरी होती है शिव भक्तों का जत्था डीजे पर जमकर थिरक रहे हैं झूम रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन शिव भक्तों की देखभाल व सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है दूरदराज से आए शिव भक्तों ने बिजनौर पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की है साथ ही शिव भक्तों ने अच्छी सड़को की भी तारीफ की है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in