September 19, 2025
Breaking

किसानों को दिए गए अंश प्रमाणपत्र

 किसानों को दिए गए अंश प्रमाणपत्र

मुजफ्फरनगर(उत्तर प्रदेश)– सहकारी चीनी मिल मोरना की गन्ना समिति के 100 किसानों को उनके अंश प्रमाण पत्र जारी किए गए। अंश प्रमाण पत्र प्राप्त होने से किसानों में खुशी की लहर है। गन्ना समिति के गठन के बाद पहली बार किसानों को अंश प्रमाण पत्र मिला है।


लखनऊ के लोकभवन में कार्यक्रम का जिला पंचायत सभागार में सीधा प्रसारण देखा गया। प्रदेश में 24 सहकारी चीनी मिलों की 168 गन्ना समितियों के अंश धारक सदस्यों को अंश प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। जिले में 100 किसानों को डीएम चंद्रभूषण सिंह ने अंश प्रमाण पत्र जारी किए। इस अवसर पर एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी डॉ. आरडी द्विवेदी, सहायक निबंधक सहकारिता रत्नाकर सिंह, गन्ना शोध केंद्र के निदेशक डॉ. विरेश सिंह मौजूद रहे।

Bureau