September 19, 2025
Breaking

बरनवाल समाज नवयुवक संघ द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम

 बरनवाल समाज नवयुवक संघ द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम

लखीमपुर खीरी:(चांद मियां)–जेष्ठ महीने की गर्मी से राहत पाने हेतु बरनवाल समाज नवयुवक संघ द्वारा एक धार्मिक शरबत वितरण का कार्यक्रम बरनवाल इलेक्ट्रॉनिक्स हनुमान मंदिर के निकट विकास भवन के सामने आयोजित किया गया।नवयुवक संघ ने इसके लिए पूरे बरनवाल समाज से सहयोग लेते हुए लगभग 5 हजार गिलास शरबत का वितरण राहगीरों के मध्य किया।संघ के अध्यक्ष प्रतीक बरनवाल तथा सचिव नितिन बरनवाल ने बताया कि नवयुवक संघ हर वर्ष गर्मी के मौसम में यह शरबत वितरण कार्यक्रम करता है।

कार्यक्रम में बरनवाल इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक राकेश बरनवाल तथा रोमित बरनवाल का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में रोहित इंद्रजीत अनुपम ज्ञान प्रकाश राजीव मनीष बरनवाल आशीष , आदित्य संजय नीना बरनवाल लवी हर्षिता ज्योति प्रकाश प्रदीप तुषार संदीप धैर्य पाखी आदी राघव वीर कृयांश सर्वेश बरनवाल शैलेश तथा बरनवाल समाज के अध्यक्ष रामजन्म बरनवाल सचिव मनीष बरनवाल कोषाध्यक्ष योगेंद्र नाथ बरनवाल नवयुवक संघ के कोषाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश संयम मोहित आलेख रवीश प्रज्ञांशु बरनवाल आदि बहुत से बरनवाल बंधुओं ने वितरण में सहयोग किया ।

Bureau