August 8, 2025

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र रजलामई में आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम में शमशाबाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी में कंपोजिट बिद्यालय प्रथम

 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र रजलामई में आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम में शमशाबाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी में कंपोजिट बिद्यालय प्रथम

शमशाबाद /फर्रूखाबाद:(विशाल शर्मा)–बिबरण के अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजलामई फर्रुखाबाद में जिला स्तरीय क्राफ्ट TLM.और कला प्रदर्शनी का आयोजन वृहद स्तर पर प्रदर्शनी में समस्त ब्लॉक व नगर के शिक्षकों ने अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ प्रतिभाग किया प्रदर्शनी के उपरांत संपन्न हुई प्रतियोगिता में बेला सराय गजा का कमपोजिट विद्यालय प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर कम्पोजिट विद्यालय मुरहठी के विद्यार्थी आए प्राथमिक विद्यालय गढ़िया हैबतपुर तथा टीका नगला तृतीय स्थान पर रहा जनपद में शमशाबाद ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया कार्यक्रम में डायट प्राचार्य विज्ञयां पाल डायट प्रवक्ता रुचि , प्रभा व अनिल ने निर्णायक के रूप प्रदर्शनी का निरीक्षण किया साथ ही बच्चों से मॉडल व टी एल एम के बारे में जानकारी ली।


इस अवसर पर संविलियन विद्यालय मुरैठी से अनुपम सक्सेना, वेला सराय गजा से आलोक द्विवेदी पसियापुर से लक्ष्मी ,भुलभुलापुर से कैलास, अर्चना यादव आदि शिक्षको ने प्रतिभाग किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in