March 15, 2025

शमसाबाद अनियंत्रित बाइक विद्युत पोल से टकराई होमगार्ड घायल

 शमसाबाद अनियंत्रित बाइक विद्युत पोल से टकराई होमगार्ड घायल

शमशाबाद /फर्रूखाबाद:(विशाल शर्मा)–घायल होमगार्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद से लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर किया गया जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नान निवासी राकेश कुमार पुत्र पन्नालाल उम्र 55 वर्ष उस वक्त सड़क दुर्घटना में घायल हो गए जब ड्यूटी के बाद बाइक द्वारा अपने गांव वापस जा रहे थे बताया गया है शनिवार को ड्यूटी के बाद होमगार्ड बाइक द्वारा घर जा रहा था केडी पब्लिक स्कूल के पास गुजरते समय अनियंत्रित बाइक विद्युत पोल से टकरा गई इस दुर्घटना में बाइक सवार होमगार्ड गम्भीर रूप से घायल हो गया होमगार्ड की चीखपुकार की आवाज सुनकर मौके पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई घटना की सूचना घायल होमगार्ड के परिजनों को दी गई जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे डायल 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाए जाने के बाद घायल होमगार्ड को सीएससी शमशाबाद भेजा गया जहां से चिकित्सकों द्वारा लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया था बताया गया कॉल के बाबजूद एंबुलेंस नहीं आई तो परिजनों द्वारा प्राइवेट वाहन के सहारे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद ले जाया गया जहां समाचार लिखे जाने तक उपचार जारी था।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in