August 9, 2025

शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई गई

 शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई गई

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–-बम्हौरा विकास खंड एलिया सीतापुर सरदार भगत सिंह की जयंती के शुभ अवसर पर बम्हौरा में निर्मित न्यू मार्केट के उद्घाटन समारोह में मार्केट का नाम शहीद सरदार भगत सिंह के नाम समर्पित किया गया!

मार्केट निर्माता पिंदर सिंह सिद्धू ने घोषणा की अगले वर्ष जन्म दिवस तक सरदार भगत सिंह की मूर्ति स्थापना कर जनपद सीतापुर में शहीदों के प्रति श्रद्धा अर्पित की जाएगी!किसान मंच प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा स्वतंत्रता आंदोलन में खुद का बलिदान करने वाले क्रांतिकारी देशभक्त साथियों को शहीद का दर्जा न मिलना हम सभी का दुर्भाग्य है!सभी क्रांतिकारी शहीद साथियों को शहीद की उपाधि मिलनी चाहिए!सिख संगठन अध्यक्ष गुरुपाल सिंह ने कहा आजादी के लिए कुर्बान होने वाले शहीद भगत सिंह के लिए देश के जिम्मेदार नेताओं को पुरानी भूलों में सुधार कर किए गए त्याग को यादगार बनाने की जरूरत है!

कार्यक्रम में किसान मंच महिला प्रकोष्ठ अल्पना सिंह, बलजिंदर सिंह,इरफान भाई, महताब खान,रवीउल्ला ख़ान,गुरुप्रीति सिंह,रीतेश तिवारी,निर्मल सिंह, पंकज,प्रहलाद,हरी सिंह,मंगल सिंह, अतुल दिक्षित,हैप्पी दिक्षित पाल सिंह, अर्जुन सिंह, गुरुविंदर सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे!

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in