शाह तालिमिया सेवा समिति ने लगाए एक दर्जन पौधे

मैनपुरी (दिलनवाज) शाह तालिमिया सेवा समिति ने नगला रते में स्थित हरदौल आश्रम में 1 दर्जन पौधे लगाए उसके साथ ही शपथ लेते हुए पौधो को बचाने का संकल्प लिया हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और हमें ऐसा करने के लिए आसपास के लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए। संस्था का यह अभियान 15 जून से 15 जुलाई तक चलेगा । इस अवसर पर गीता यादव, सपना पाल, वंदना यादव, इंदु चौहान,दिव्या यादव ज्योति शाक्य,शमा परवीन,शिवांगी उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।