August 9, 2025

शाह तालीमिया सेवा समिति ने लगाए एक दर्जन पौधे

 शाह तालीमिया सेवा समिति ने लगाए एक दर्जन पौधे

मैनपुरी:–शाह तालीमिया सेवा समिति ने रामलीला मैदान में एक दर्जन पौधे लगाए हम सभी जानते हैं कि ऑक्सीजन बनाने का काम पेड़ की पत्तियां करती हैं। इसलिए हमने ज्यादा से ज्यादा पेड़ों को लगाना होगा। पेड़ पौधे होंगे तो बाढ़, सूखा, भूस्खलन जैसी घटनाओं से बचा जा सकता है ।

समिति का यह अभियान 7 जून से 15 जुलाई तक चलेगा। प्रोग्राम में शामिल लोग प्रबंधक आफताब अल्वी, उपप्रबंधिका ज्योति शाक्य, उपाध्यक्ष लक्ष्मी पाल, अंजू,सविता, ज्योति, सोलवंशी, मंजू आदि लोग शामिल हुए।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in