आगामी त्योहारों को देखते हुऐ शदर कोतवाली मे सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

शदर एसडीएम , सीओ व कोतवाली प्रभारी मुख्य रूप से मौजूद रहे मीटींग
लालितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–रंगोत्सव होली , भैया दूज , और सवेबारात यह सभी पर्व मार्च के महिने मे सुरूआती दौर मे पड़ रहे है जिसके चलते शदर कोतवाली परीसर मे पीस कमेटी की एक बैठक बुलाई गई जिसमे शहर के गड़मान्य नागरिको ने हिस्सा लिया वही जिला प्रशासन ने सभी से अपील की कि सभी समूदाय यह त्योहार मिल जुल कर मनाऐ सभी समुदाय के लोगो ने भी जिला प्रशासन को आश्वासन दिया की हम सभी त्यौहार मिल जुल कर मनाएगे।