इमाम हज़रत ज़ैनुलआब्दीन की शहादत पर शबीहे ताबूत बरामद शब्बेदारी का आयोजन

उतरौला/बलरामपुर:(गुलाम कुरैशी)–के मोहल्ला रफ़ी नगर के कौमी इमामबाड़ा मुतवल्ली अंसर हुसैन मे इमामिया ट्रस्ट की तरफ से एक शबबेदारी आयोजन शिया सम्प्रदाय के चौथे इमाम की शहादत की तारीख पर किया गया जिसमे सर्व प्रथम एक मजलिस ए अज़ा हुई जिसकी खेताबत हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मोहम्मद अली साहब किब्ला ने की बाद मजलिस शबीहे ताबूत हज़रत ज़ैनुलआब्दीन अ०स० ज़्यारत करवाई गयी जिसके तुरन्त बाद अंजुमन ए वफ़ाय अब्बास रेहरा माफी ने अपना कलाम पेश किया और सीनाज़नी की बाद में उतरौला की स्थानीय अंजुमन कमरेबनी हाशिम ने अपना नोहा पेश कर सीनाज़नी की रेहरा की ओर से साहबे बयाज़ शुजा और उतरौला की अंजुमन में अली हसन ज़ाफ़र उतरौलवी अली जाफ़री शारिब रिज़वी आदि ने नोहा ख़्वानी की ।
शबबेदारी में इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिज़वी जनरल सेक्रेटरी अली मुर्तुज़ा प्रवक्ता एन एन हुसैन कब्रिस्तान जनरल सेक्रेटरी समन खान हसनैन अली आब्दी मुतवल्ली वक्फबोर्ड अनीस उतरौलवी फ़तेह अब्बास अली अब्बास इंजीनियर समीर रिज़वी सिज्जू रिज़वी जनरल सेक्रेटरी मस्जिद कमेटी नशशन रिज़वी डॉ नेहाल रिज़वी सैफ रिज़वी मुसय्यब जाफ़री जूलियस जाफ़री फैसल जाफ़री अली कैसर हारून इफ्फू जाफ़री सेक्रेटरी जुल्फकार मोहम्मद समेत लोग मौजूद रहे।