जर्जर 33 हज़ार लाइन का तार गिरा, मकान में लगी आग, बड़ा हादसा टला

लखीमपुर खीरी:( चाँद मियाँ)– लखीमपुर की तहसील गोला गोकर्ण नाथ में कस्बे के गोला देहात मथुरा नगर से गुजरी 33 हजार वोल्ट की बिजली लाइन का तार टूट कर नीचे आ गिरा। गनीमत यह रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन कर विभाग की लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बुधवार को शाम लगभग 6 बजे तार टूट कर मकान पर गिरा छत पर रखा समान जलकर राख हो गया। शाम बिजली सप्लाई के दौरान 33 हजार वोल्ट लाइन का तार टूटकर मस्तान के मकान पर आ गिरा, । मोहल्ले वालों का कहना है यहां हादसा कोई पहली बार नही हुआ है कई बार हादसे से लोगों की मौत हो गई है।फिर भी विद्युत विभाग कोई जिम्मेदारी से काम नही कर रहा है।