सेठ जय दयाल की मनाई गई जयंती

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–जय दयाल इन्टर कॉलेज जो कि 1894में संस्थापित हुआ जिसको128 वर्ष पुर्ण हो चुके हैं इस संस्था के संस्थापक सेठ जय दयाल की जयंती संस्थापक दिवस के रूप में मनाई गई. जिसमें संस्था के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता महेश चंद्र मेहरोत्रा बबुआ जी ने माता सरस्वती का पूजन तथा राजा सेठ जय दयाल के चित्र पर माल्यार्पण तथा हवन करके श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक आनन्द कुमार खत्री द्वारा किया गया।
संस्था के प्रबंधक महेश चंद्र मेहरोत्रा ने कहा कि महामना सेठ जय दयाल जी एक युग पुरुष थे उनके द्वारा संस्थापित विद्यालय से पढ कर निकलने वाले छात्र, जिन्होंने देश ही नही विदेश में भी राष्ट्र के साथ साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है,राजा सेठ जय दयाल से ये समाज कभी उऋण नहीं हो सकता।
इस कार्यक्रम में सत्यप्रकाश त्रिपाठी, वृन्दारक नाथ मिश्र,शकील अहमद, सुभाष चंद्र,मकसूद अली, कमल नयन शुक्ला, श्रीकांत, शैलजा श्रीवास्तव अरशद अली, सुधीर सिंह ,प्रधान लिपिक रमेश कुमार, रविन्द्र कुमार, कपिल कुमार , महेश मौर्य ,रवीन्द्र वर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।