ललितपुर जिले की पूराकला थाने की पुलिस पर लग रहे गम्भीर आरोप

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–गंगा राम निबासी नत्थीखेड़ा जो की किराने की दुकान चलाता था उसकी लाश गांव के ही तालाब मे उतराती मिली बताया जा रहा है की गांगा राम को पूराकला पुलिस ने विगत 3 फरबरी को अबैध सराब का करोबार करने के चलते गिरिफ्तार किया था और लगातार पुलिस मामले को रफा दफा करने के लिये रुपयो की मांग कर रही थी वही बताया जा रहा है की गंगाराम एवं एक व्यक्ति और यह दोनो अपनी ही दुकान पर शराब पी रहे थे जब पुलिस ने गंगाराम को पकड़ा था पुत्र की माने तो गंगा राम लगातार मंसिक उत्पीड़न सह रहा था और मंसिक रूप से उतपिड़न इतना बड़ गया की गंगाराम ने अपनी जीबन लीला समाप्त कर ली वही पीड़ित एक दिन पहले ही अपने घर से कही लापता हो गया था परीजनो के द्वारा हर जगह ढ़ूंढने के बात कही भी पता नही चला आज सुबह गंगाराम का शव गाव के ही तालाब मे उतराता हुआ मिला पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज जांच सुरू कर दी है।