August 14, 2025

अपर आयुक्त पर लगाए गंभीर आरोप

 अपर आयुक्त पर लगाए गंभीर आरोप

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– उत्तर प्रदेश राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल हरियाणा पत्र के माध्यम से अपर नगर आयुक्त पर लगाए गंभीर आरोप उन्होंने कहा कि अपर नगर आयुक्त के पास जो भू माफियाओं की लिस्ट है जिन्होंने नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है उनको तो वह कबजा मुक्त नहीं करा रहे हैं ।

बल्कि धार्मिक स्थलों पर जाकर वहां लोगों से कह रहे हैं कि कब्जा हटाइए अंचल ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में धार्मिक स्थलों को नहीं तोड़ने दिया जाएगा चाहे इसके लिए हमें लखनऊ ताकि क्यों ना जाना पड़े इस मौके पर उनके साथ राष्ट्रभक्त संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in