August 9, 2025

बागबान का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

 बागबान का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–संदिग्ध परिस्थितियों में बागबान का सब झाड़ियों के पास पड़ा मिला सूचना के बाद लोगो की भीड़ उमड़ी पुलिस प्रशासन मौके पर सीओ कायमगंज ने मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की शमशाबाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा म्रतक के भाई के अनुसार सुबह आम के बाग की रखबाली के लिये गया था भाई शाम तक नही लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की गई सुबह खेतो में सब पड़े होने की दी गयी ।

जानकारी जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रजलामई निवासी किशनपाल उम्र 60 वर्ष पुत्र भगवान शरण का शव गुरुवार की सुबह 10:00 बजे शमशाबाद थाना क्षेत्र के ही गांव खुडिना खार के निकट अनूप गंगवार उर्फ लालू के खेत के पास झाड़ियों के पास पड़ा पाया गया मृतक मेहनत मजदूरी के जरिए अपनी जीबका चलाता था बताते है मृतक की पत्नी का कोई 18 वर्ष पूर्व निधन हो गया था घर में कोई अपना सदस्य नहीं था सिर्फ भाई भतीजे के सहारे जीबन अपना जीवन यापन कर रहा था ।

शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खुडिना खार के निकट मृतक आम के बाग की रखवाली का कार्य करता था बुधवार की सुबह आम के बाग की रखवाली के लिए गया था शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने चिंता जताते हुए खोजबीन की लेकिन पता नहीं चलने पर भतीजे विजेंद्र सिंह बड़े भाई चंद्र पाल निवासी रजलामई द्वारा शमशाबाद थाना पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी गई थी।

ग्राम रजला मई के किसी व्यक्ति द्वारा शमशाबाद थाना पुलिस को सूचना दी गई जिसमे कहा गया खुडिना खार के निकट अनूप गंगवार उर्फ लालू के खेत के पास पानी के निकास के रास्ते एक बुजुर्ग का सब पड़ा हुआ हैं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल करते हुए उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी सूचना के बाद सीओ कायमगंज सोहराब आलम मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की वृद्ध की मौत कैसे हुई।

यह बताना मुश्किल मगर जिस तरह से आम लोगों की जुबान पर चर्चाये हो रही थी उन्हें सुन कर तो यहीं लग रहा था शायद बुजुर्ग बागवान जहरखुरानी का शिकार हुआ हो सूत्रों की माने तो बताया गया है बुजुर्ग के पास कुछ जहरीली दबाइयो के अबशेष मिले लोगों में ऐसी चर्चाएं थी सम्भबता बागमान सल्फास जैसे घातक जहर का शिकार हुआ था लोग ऐसी चर्चाएँ कर रहे थे मौत कैसे हुई इसका कारण फिलहाल मौके पर स्पष्ट नहीं हो सका था शमशाबाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भिजवा दिया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in