झांसी जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र स्थित जंगलों में दो टुकड़ों में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– झांसी जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र स्थित जंगलों में दो टुकड़ों में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की पहचान कराने का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
- वही आपको बता दे कि जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटखेरा आज कुछ ग्रामीण बकरियों को चराने गए थे। तभी उनकी नजर जमीन पर पड़े आधे धड पर गई । कटी हुई लाश देख कर ग्रामीणों में दहशत फेल गई उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे रक्सा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आज ग्रामीणों ने सूचना दी थी। सूचना पर मौके पर टीम पहुंची तो एक युवक की लाश रस्सी से पेड़ पर टंगी थी। करीब पंद्रह दिन पुरानी घटना होने से लाश सड़ गई जिससे उसका आधा शरीर टूट कर जमीन पर गिर पड़ा। फिलहाल मृतक के शव की शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।