August 13, 2025

अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी

 अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–घटना झाँसी जनपद के मोठ कोतवाली से सामने आई है। जहां पर नेशनल हाईवे 27 बम्हरौली ओवर ब्रिज के नजदीक एक महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुंची मोठ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही में जुट गई। वही घटना की सूचना लगते ही डीआईजी जोगेंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ स्नेहा तिवारी, डॉग स्कॉट, एसओजी टीम, सर्किल के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला का अधजला शव मिलने की सूचना मोठ पुलिस को मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। महिला के चेहरे को पूरी तरह जला दिया गया है। जिससे महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हालाकी डॉग स्कॉट एवं फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। और मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। सूचना लगते ही डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इसके बाद पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झाँसी भेज दिया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in