युवक को गोली मारने मची सनसनी

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)- रक्सा थाना क्षेत्र के सिमरा गाँव मे मामूली बात पर रात में हुई मारपीट ने सुबह बड़ा रूप ले लिया। सुबह विपक्षियों ने दूसरे पक्ष के घर पर असलहों से लैस होकर धावा बोल दिया और युवक को गोली मार दी। जिससे युवक घायल हो गया, गोलीकांड से गांव में दहशत फैल गयी। युवक को घायलावस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ से उसे मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया।
बताया गया रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरा निवासी सुरेंद्र का रात में गांव के यादवों से विवाद हो गया था। दबंगों ने सुरेन्द के सिर में ईंट से वार कर दिया था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी। इससे गुस्साए दबंगों ने आज सुबह लगभग 6 बजे सुरेंद्र के घर धावा बोल दिया। उस वक्त सुरेंद्र का भाई धर्मेंद्र ब्रश कर रहा था। तभी दबंगों ने उस पर फायर झोंक दिया। गोली उसके पैर में लगी। शोर सुनकर परिवार के लोग बचाने दौड़े तब तक दबंग फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।