November 15, 2025
Breaking

एक और बहन के अद्वितीय उदाहरण बने वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. संदीप सरावगी

 एक और बहन के अद्वितीय उदाहरण बने वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. संदीप सरावगी

देश की हर एक मातृ शक्ति मेरी बहन : डॉ. संदीप सरावगी


झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–सामाजिक सद्भाव समरता के प्रतीक, हजारों बहनों के जीवन रक्षक बने ईश्वर स्वरूप भाई वरिष्ठ समाज सेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने विवाह अवसर पर बहन शिवानी के पैर पखारकर, उपहार भेंट कर दिया सम्पूर्ण जीवन रक्षा का वचन। बहन शिवानी शक्या निवासी खाती बाबा जिनके पिता मजदूरी का कार्य करते हैं परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर ईश्वर स्वरूप बड़े भाई बनकर सामने आए वरिष्ठ समाज सेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी। बहन शिवानी का उनके विवाह पर कराया निःशुल्क श्रृंगार। झांसी का सर्वश्रेष्ठ कलर्स ब्यूटी पार्लर के संचालक रूपेश कुदरिया, रचना कुदरिया, बेटी तान्या गुप्ता एवं स्टाफ द्वारा बहन शिवानी का हुआ दुलहन श्रृंगार।

इसके पश्चात संघर्ष सेवा समिती कार्यालय पर बड़े भाई समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी द्वार बहन शिवानी के पैर पखारने की रस्म पूरी की गई। बड़े भाई स्वरूप समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने बहन शिवानी को विवाह की शुभकामनाएं देते हुए उपहार देकर जीवन रक्षा का दिया वचन। समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी एवं समस्त सदस्यों ने बहन शिवानी को नम आंखों से किया विदा।

इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति जिलाध्यक्ष अजय राय, शशांक श्रीवास्तव, अनूप करोसिया, पं. संतोष नायक, बसंत गुप्ता, राजू सेन, सुशांत गेंडा, महेंद्र रायकवार, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव एवं गायत्री परिवार से बहन सुनीता शर्मा सहित समस्त सदस्य मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in