September 19, 2025
Breaking

महारानी लक्ष्मीबाई जयंती पर एक शाम वीरांगना के नाम में विशिष्ट अतिथि बनकर पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.संदीप सरावगी

 महारानी लक्ष्मीबाई जयंती पर एक शाम वीरांगना के नाम में विशिष्ट अतिथि बनकर पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.संदीप सरावगी

पत्रकार सरकार व जनता के बीच की कड़ी : डॉ. संदीप सरावगी


झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–मऊरानीपुर नगर में चल रहे महारानी लक्ष्मीबाई जन्म महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक शाम वीरांगना के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर गहोई गौरव पुत्र वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. संदीप सरावगी मुख्य अतिथि विधायक डॉ रश्मि आर्य रही तो वही कार्यक्रम में प्रतिपाल सिंह जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम में आये विशिष्ट अतिथि डॉ. संदीप सरावगी व अन्य अतिथियों ने वीरांगना लक्ष्मी बाई के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इसके पश्चात बच्चों ने नृत्य व गायन एवं महारानी लक्ष्मी बाई की गाथाओं से संबंधित प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. संदीप सरावगी ने सभी पत्रकारों को इस कार्यक्रम की बधाई दी। कहा कि सरकार और जनता के बीच की कड़ी एक पत्रकार बन चुका है। जिसको लेकर आम जनता अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए पत्रकार को ही पहला ऑप्शन मानती है। डॉ. संदीप सरावगी ने पत्रकारों को मेहनती और कठिनाइयों के दौर से गुजरने वाला एक विशेष व्यक्ति बताया। जो अपने परिवार को छोड़कर समाज के हितों में लगा रहता है।


संसद, कार्यपालिका और न्यायपालिका प्रजातंत्र की अन्य शक्तियां है । प्रजातंत्र जनता के लिए जनता द्वारा निर्मित शासन व्यवस्था है । इसमें शासन और सरकार का आधार जनता होती है । शासन के कार्यो पर जनता के सहयोग के सिद्धांत पर प्रजातंत्र आधारित होता है । इस प्रकार प्रजातंत्रीय शासन के चारों शक्ति-स्तम्भ न केवल परस्पर संबद्ध होते हैं, बल्कि प्रजातंत्र की मुख्य शक्ति जनता के प्रति समान रूप से जिम्मेदार भी होते हैं ।


यह प्रजातंत्र की सफलता में प्रेस की सशक्त भूमिका की ओर इंगित करता है । समाचार का सबसे प्रमुख कार्य विश्व में घटित हो रही प्रत्येक घटना से हमें अवगत कराना है । पत्रकार राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, धार्मिक और अन्य धार्मिक और अन्य विभिन्न विषयों पर अपने दृष्टिकोण तथा विचारों को समाचार के माध्यम अभिव्यक्त करते है । इसमें कोई आश्चर्य नही है कि लोकमत काफी हद तक समाचार की गुणवत्ता और उसे चलाने वाले पत्रकारों की कुशलता और एकता पर निर्भर करता है । डॉ. संदीप सरावगी ने एक बार फिर से अपने में संबोधन जरूरतमंद व्यक्ति को हर मदद सहयोग देने का भरोसा दिया। विशिष्ट अतिथियों के द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों एवं कार्यक्रम के आयोजक और संयोजक मुकेश राजपूत एवं सह-संयोजिका राधा अग्रवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम का संचालन मुकेश राजपूत के द्वारा किया गया। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति जिलाध्यक्ष अजय राय, महेंद्र राजक, सुशांत गेंडा, बसन्त गुप्ता, राकेश अहिरवार सहीत अन्य सदस्य मौजूद रहे

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in