हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य मे संगोष्ठी का हुआ आयोजन, समाज के प्रति वफादार रहे रहे पत्रकार: बीपी दास

बाराबंकी: ( आज़मी रिज़वी) लोधेश्वर महादेवा की पावन सरजमी पर स्थित ग्राम पंचायत भवन मे वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार मौर्य के संयोजन मे हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य मे एक संगोष्ठी आयोजित की गयी।जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान अजय तिवारी और कुशल संचालन डॉ संजय तिवारी ने किया गया।
मुख्य अतिथि के रुप मे आये वरिष्ठ पत्रकार एंव ब्यूरो महन्त बीपी दास ने सभी उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहाकि हम सबके अग्रज नारद मुनि है।वह सबके कल्याण के लिये संदेश वाहक का कार्य करते थे।वह बिना किसी स्वार्थ के जगत का कार्य करते है।समाज के प्रति वफादार रहे।समाज के प्रति समर्पित बुद्वि जीवियो कोई संगठन नही होता संगठन की उत्पत्ति ही बे इमानी पर आधारित होती है।सीधी सच्ची आवाज गरीबो शोषितो और पीड़ितो की उठाने मे कोई भाई संकोच न करे।वरिष्ठ पत्रकार श्री मौर्य ने कहाकि सभी भाई अपनी उर्जा समाज के लिये खर्च करे।
पत्रकारिता दिवस पर आयोजित इस संगोष्ठी मे अपने विचार रखने वालो मे डा संजय तिवारी,चैतन्य नारायण उपाध्याय, निरंकार त्रिवेदी,अनूप कुमार पाण्डेय, अशोक कुमार सिह,विशाल अवस्थी, उमेश तिवारी,विवेक कुमार शुक्ल, अजय सिह आदि गणमान्य शामिल रहे।संगोष्ठी का शुभारम्भ मां वीणा पाणि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आये हुये अथितियो का माल्यापर्ण कर की गयी।इस संगोष्ठी मे आये हुए सभी गणमान्यो का बीडीसी सतीश यादव ने स्वागत किया।