September 19, 2025
Breaking

टहरौली लेखपाल घूस कांड देंखे sdm तहसीलदार का भी उछला नाम

 टहरौली लेखपाल घूस कांड देंखे sdm तहसीलदार का भी उछला नाम

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–टहरौली टहरौली तहसील में इन दिनों लेखपाल घूस कांड का मामला काफी जोर पकड़ रहा है जानकारी के अनुसार बरसात के मौसम में उड़द की फसल खराब होने के चलते सरकार द्वारा मुआवजा दिया जा रहा है जिसका प्लाट प्लाट सर्वे कराया गया था इसके बाद किसानों के कागज मंगाए जा रहे हैं। जो कि लेखपाल फीड कर किसानों को पैसा दिलाने का काम कर रहे हैं।

लेकिन शायद टहरौली के लेखपालों को सरकारी वेतन कम पड़ रही है तभी तो पैसे की मांग की जा रही है अगर जो पैसे दे उसके खाते में उसे ज्यादा पैसा का लालच दिया जाता है जो पैसा नहीं देता है उसे टहला कर भगा दिया जाता है। ऐसा ही वीडियो एक टहरौली के लेखपाल के भाई द्वारा एक किसान से पैसे लेने का वायरल हो रहा है जो काफी दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है जबकि वीडियो सामने होने के बावजूद भी अधिकारी उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं अब इसके बाद आज तहसील टहरौली के मुख्य गेट पर पीड़ित बृजेंद्र ने यह बात साफ कर दी है कि वह से ₹1000 लिए गए हैं और ₹800 की मांग की जा रही थी तब उसके खाते में उड़द के हिसाब से पैसा डाला जाता अब वही मौजूद तहसील में किसानों ने एसडीएम और तहसीलदार पर भी हमला बोल दिया है किसानों का कहना है कि लेखपाल के साथ साथ एसडीएम और तहसीलदार का भी हिस्सा इसमें शामिल रहता है तभी तो वीडियो वायरल होने के बावजूद भी अभी तक कोई कोई कार्रवाई नहीं की गई है और देखने वाली बातें होगी तो आज उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in