रैनी गांव पहुंचे एसडीएम, जाना सूरत-ए-हाल
एसडीएम ने रैनी के वाशिंदों से किया संवाद, किया आश्वस्त
एसडीएम बोले, गांव की आबादी व तटबंध पूर्णतः सुरक्षित
कटान को नियंत्रित करने के लिए करे यथावश्यक कटान रोधी कार्य : एसडीएम
लखीमपुर खीरी/उत्तर प्रदेश:(चांद मियां)– तहसील धौरहरा के अंतर्गत शारदा नदी के किनारे बसे ग्राम रैनी में शारदा नदी द्वारा कटान किए जाने की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी धौरहरा धीरेंद्र सिंह ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अवर अभियंता, क्षेत्रीय लेखपाल, समस्त टीम के साथ गांव पहुंचकर कटान की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति जानी, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में नदी में 23 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज चल रहा है। कम डिस्चार्ज की वजह से और बहाव बाएं किनारे की ओर शिफ्ट होने से नदी द्वारा कटान किया गया है, किंतु गांव की आबादी व तटबंध पूर्णतः सुरक्षित है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने ग्रामवासियों से न केवल संवाद किया बल्कि उन्हें आश्वस्त किया कि आबादी में किसी प्रकार का कटान नही होने दिया जाएगा। एसडीएम ने बाढ़ खंड के अवर अभियंता को निर्देशित किया कि कटान को नियंत्रित करने हेतु यथावश्यक कटान रोधी कार्य कराएं।