March 15, 2025

एसडीएम पहुचे महोल्ला भुड्ढी ओर विकास कार्यों का लिया जायजा

 एसडीएम पहुचे महोल्ला भुड्ढी ओर विकास कार्यों का लिया जायजा

बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर के किरतपुर एसडीएम नजीबाबाद मनोज कुमार शनिवार को मलिन बस्ती मौहल्ला भुड्डी का दौरा किया उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बस्ती के लोगों को जागरूक किया और विकास कार्यों का जायजा लिया। उनके साथ चेयरमैन अब्दुल मन्नान व अधिशासी अधिकारी भी थे।


ज्ञात रहे एस डी एम मनोज कुमार ने मौहल्ला भुड्ढी के लोगो से घर घर जाकर पता किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आप के मकान बने या नही, विधवा पेंशन योजना व वृद्धा पेंशन योजना का लाभ आप तक पहुंच पा रहा है या नही। महिलाओ से जुड़ी अनेक कल्याण कारी योजनाओं का लाभ आप तक पहुंच पा रहा है या नही, मौहल्ले में रोज़ सफाई होती है या नही, स्ट्रीट लाइट जलती है या नही,राशन डीलर राशन देता है या नही, सड़के व नालियां बनी हुई है या नही।

शौचालय बनी हुई है या नही,दस हजार का लोन मिला या नही, पयजल व्यवस्था बेहतर है या नही, इन सवालों का लोगो ने सकारात्मक जवाब दिए जबकि कई महिलाओं ने शिकायती लहजे में कहा कि अनेक बार विवाह अनुदान योजना के फार्म भरने के बावजूद भी उन्हें धनराशि प्राप्त नही हुई है। जिस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा।


इस दौरान चेयरमैन अब्दुल मन्नान व अधिशासी अधिकारी हरिलाल पटेल ने कहा कि मलिन बस्तियों में नगर पालिका परिषद द्वारा विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे है। इस में कोई भी किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है। इस मौके एसडीएम के साथ हल्का लेखपाल सुभाष ठाकुर,लेखपाल ज्ञानेंद्र सिंह जेई अनुराग कमल ज्ञानेश्वर,बाबूराम आदि मौजूद रहे।।

Bureau