August 9, 2025

ऐतिहासिक राम लीला दशहरा मेला का एसडीएम ने फीता काटकर किया सुभारम्भ

 ऐतिहासिक राम लीला दशहरा मेला का एसडीएम ने फीता काटकर किया सुभारम्भ

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–-दशहरा मेला मैदान में ऐतिहासिक राम लीला दशहरा मेला का नगर पालिका अध्यक्ष सीमा जैन ने विधि विधान के साथ हवन यज्ञ कर व फीता काटकर शुभारंभ किया। गुरुवार की देर शाम गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्रीरामलीला दशहरा मेला व कौशल विकास समिति एवं नगर पालिका परिषद बिसवां द्वारा दशहरा मेला मैदान में आयोजित ऐतिहासिक श्रीराम लीला दशहरा मेला कार्य्रकम का शुभारंभ भगवान श्रीराम दरबार की आरती कर हवन यज्ञ व मन्त्रोपचार के साथ पूरे विधि विधान के साथ हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम पीएल मौर्य एवं नगर पालिका की अध्यक्ष सीमा जैन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रभु श्रीराम व भगवान विष्णु एवं लक्ष्मी की आरती उतार कर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन वृन्दारक नाथ मिश्र ने किया। नगर पालिका अध्यक्ष सीमा जैन ने कहा कि रामलीला भगवान श्री राम के जीवन चरित्र का वर्णन है। हमें भगवान श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए उन पर चलना चाहिए। एसडीएम पीएल मौर्य ने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र के जीवन से जुड़ी हुई कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमें कभी भी संघर्षों से हार नहीं माननी चाहिए। नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक व मेला प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि सात दिवसीय रामलीला का मंचन किया जाएगा।

इस मौके पर ईओ राकेश कुमार, कर अधीक्षक राजेश सिंह, गणेश, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजकुमार जैन, रोहित शुक्ला, दीपक शुक्ला,रितुराज सिंह,आमोद शुभम मिश्र,गोल्डी शुक्ला आदि कार्यकारणी सदस्य और श्रद्धालु मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in