शीतलहर के कारण अब 10 बजे से खुलेंगे विद्यालय

सिद्धार्थनगर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता महताब आलम)–जनपद में शीतलहर के कारण बढ़ते ठंड को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी विद्यालयों को जिलाधिकारी संजीव रंजन ने विद्यालय का संचालन 10 बजे से 3 बजे तक करने का आदेश जारी किया है।
इस संबंध में उन्होंने पत्र जारी करते हुए कहा है कि एक सप्ताह के लिए विद्यालयों के खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। आदेश के अनुपालन न करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।