March 15, 2025

दोनों आंखों से विकलांग अनुसूचित जाति के व्यक्ति की पत्नी ने प्राथना पत्र लगाई न्याय की गुहार

 दोनों आंखों से विकलांग अनुसूचित जाति के व्यक्ति की पत्नी ने प्राथना पत्र लगाई न्याय की गुहार


दोनों आंखों से विकलांग अनुसूचित जाति के व्यक्ति की पत्नी ने प्राथना पत्र लगाई न्याय की गुहार

पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपने भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग.

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)–जनपद बलरामपुर के ग्राम सभा नारायणपुर के निवासी दोनों आंखों से विकलांग गंभीरे पुत्र फक्कड़ की पत्नी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी पप्पू शाह पुत्र इनायत निवासी ग्राम नारायणपुर के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है कि गरीब अनुसूचित जाति के दोनों आंखों से विकलांग गंभीरे पुत्र फक्कड़ की जमीन पर फर्जी ढंग से कब्जा कर लिया है । पीड़िता ने बताया कि दिनांक 15/ 12/2022 को थाना गैंडास बुजुर्ग की पुलिस ने विपक्षी जो धनवान व भू माफिया है से रिश्वत लेकर जबरन एक सुलानामा लिखवाया था । कि प्रार्थिनी एक लाख बीस हजार रुपए विपक्षी को दे दे तो विपक्षी प्रार्थिनी को जमीन वापस दे देगा । जबकि प्रार्थिनी ने कभी विपक्षी से जमीन का रुपया नहीं लिया है । प्रार्थनीय से थाने पर दबाव में जबरन एक सुलहनामा लिखवाया गया था जो कि गलत है । प्रार्थनीय ने जो रुपया लिया था वह दूसरे जमीन का था जो प्रार्थिनी ने विपक्षी को दे दिया है । विपक्षी द्वारा दूसरी जमीन पर फर्जी ढंग से कब्जा कर लिया गया है । जो पूरी तरह से गलत है ने इन्हीं सब मांगों को लेकर प्रार्थिनी ने एक प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिया है । इससे पूर्व में प्रार्थनीय ने एक प्रार्थना पत्र उप जिला अधिकारी उतरौला को भी दिया था । इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी । अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी क्या प्रार्थिनी को इंसाफ दिला पाएंगे ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in