August 13, 2025

एसबीआई ने दिया जिला महिला चिकित्सालय को आरो फ्रीजर

 एसबीआई ने दिया जिला महिला चिकित्सालय को आरो फ्रीजर

लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)–भीषण गर्मी में गर्भवती माताओं और उनके तीमारदारों को स्वच्छ एवं शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एसबीआई द्वारा आरो विध फ्रीजर भेंट किया गया।

जिसका उद्घाटन सीडीओ अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर और रीजनल मैनेजर एसबीआई विक्रांत तिवारी, एसबीआई मेन ब्रांच मैनेजर कमल चंद्र उपस्थित रहे। इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि एसबीआई द्वारा दिए गए आरो और फ्रीजर से इस भीषण गर्मी में गर्भवती माताओं सहित उनके तीमारदारों और यहां आने वाले लोगों को शीतल और स्वच्छ जल मिल सकेगा। ऐसे ही लगातार लोगों को सरकारी संस्थानों की सेवा के लिए सामने आना चाहिए, जिससे जनसेवा व समाज सेवा हो सके।

वहीं इस दौरान जिला महिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुष्पलता, डॉ. अजय कुमार, डॉ. अर्चना कुमारी सहित सहित अशोक कुमार पांडे, लोकेश सिंह सुष्मिता वर्मा, वेद प्रकाश व अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Bureau