सतरिख पुलिस ने दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार,चोरी की मोटरसाइकिले व तमंचा बरामद

बाराबंकी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अज़मी रिज़वी)–थाना सतरिख पुलिस द्वारा दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे,निशांदेही पर चोरी के चार अदद वाहन व एक तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया है।जानकारी के अनुसार जनपद मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व मे वरिष्ठ उप निरीक्षक चन्द्रहास मिश्रा,उप निरीक्षक अशोक कुमार, सुभाषचन्द दुबे,हेड कांस्टेबल इदरीश,संतोष शुक्ला, कांस्टेबल विवेक प्रताप सिंह,सूरज जायसवाल की थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दिनेश कुमार रावत उर्फ बबऊ पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी बहापुर मजरे भवानीपुर थाना मवई जनपद अयोध्या,मोनू उर्फ मो गुफरान पुत्र इबलाक उर्फ अभिलाख उर्फ बिल्ला फकीर निवासी भेलसर थाना रुदौली जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तो के कब्जे,निशांदेही पर चोरी के चार अदद मोटर साइकिलेंम व एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।इस सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मुअसं 489/ 2022 धारा 41/411 भादवि व मुअसं 490/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।पूछताछ से प्रकाश मे आया कि अभियुक्तो का एक सक्रिय वाहन चोरी का गैंग है।जो मौका पाकर लोगो के वाहन चोरी कर आस-पास के जनपदो मे बेचने का काम करते है।अभियुक्तो ने दिनांक 26-11-2022 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत न्यायालय परिसर से अपाचे को,सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को नवम्बर के अन्तिम सप्ताह मे गोमतीनगर लखनऊ क्षेत्र के लोहिया अस्पताल के पास से,दूसरी सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को दिनांक 1-12-2022 को चिनहट लखनऊ क्षेत्र के साई मार्केट से व स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल को दिनांक 5-12-2022 को कोतवाली नगर बाराबंकी के इंडियन बैंक बाराबंकी क्षेत्र से चुराया था।जिसके सम्बन्ध मे क्रमशः थाना कोतवाली नगर पर मुअसं 1264/2022 धारा 379 भादवि, थाना विभूतिखण्ड गोमतीनगर में मुअसं 727/ 2022 धारा 379 भादवि, थाना चिनहट में मुअसं 851/ 2022 धारा 379 भादवि व थाना कोतवाली नगर बाराबंकी मे मुअसं 1302/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।