झांसी दौरे पर आए नगर निगम चुनाव के सहप्रभारी सतीश द्विवेदी ने पत्रकारों से की बातचीत

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–– झांसी दौरे पर आए नगर निगम चुनाव के सहप्रभारी सतीश द्विवेदी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की आगामी झांसी नगर निगम चुनाव की सभी तैयारियां पार्टी पूर्ण कर रही है और इसके साथ था आज झांसी आकर सह प्रभारी व प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत से नगर निगम को जीतने की बात कही इसके साथ-साथ सह प्रभारी सतीश द्विवेदी ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव में हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ नगर निगम झांसी में पूर्ण बहुमत से हमारी पार्टी जीतेगी। जिस तरह हमारी भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र में और प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है ठीक इस बार भी सभी नगर पंचायत हो या नगर निगम हो सभी चुनाव को जीतने का काम करेंगे।