August 8, 2025

सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गयी जयंती

 सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गयी जयंती

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)-सेठ देवेश्वर दयाल मांटेसरी स्कूल द्वारा भारत रत्न, पूर्व उप प्रधान मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती एकता दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया।


विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता महेश चंद्र मेहरोत्रा बबुआ जी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अत्यंत कठिन परिस्थियों में 566 रियासतो को एक सूत्र में बांध कर राष्ट्र को पूर्णता प्रदान की।
विद्यालय प्रधानाचार्या डा० सविता मिश्रा व सह प्रबंधक कवि आनन्द खत्री ने भी अपने विचार व्यक्त किया।


इस कार्यक्रम में विवेक सिन्हा, अजरा खान,जी पी श्रीवास्तव,शैलेन्द्र बाजपेयी,शीबा खान, रीतू मिश्रा ,घनश्याम शर्मा,रामकुमार,निशि गुप्ता ,आरती अवस्थी,,स्मृति श्रीवास्तव ,यश श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in