September 19, 2025
Breaking

पुण्यतिथि पर सरदार पटेल युवा मंच ने किया रक्तदान

 पुण्यतिथि पर सरदार पटेल युवा मंच ने किया रक्तदान

फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सत्यम कटियार)–लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 72 वी. पुण्यतिथि पर सरदार पटेल युवा मंच ने डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया कार्यक्रम का शुभारंभ कायमगंज की विधायक डॉ सुरभि तथा सरदार पटेल युवा मंच के जिला अध्यक्ष गौरव कटियार ने लौह पुरुष के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए किया है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में कायमगंज की विधायक डॉ सुरभि भी पहुंची।

उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है आपका रक्त किसी की जान बचा सकता है इतना ही नहीं सरहद सजग प्रहरी की भूमिका निभा रहे हमारे सेना के जवानों के लिए भी यह रक्तदान के रूप में साबित होता है।उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को हम सभी को मिलकर साकार करना है वही अध्यक्ष गौरव कटियार ने कहा कि सरदार पटेल युवा मंच इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन आगे भी इसी तरह होता रहेगा।

इस मौके पर डीएन कालेज के पूर्व अध्यक्ष सौरभ कटियार ने रक्तदान के महाकुंभ में पहुंचकर रक्तदान किया।

वही शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भूरी भूरी प्रशंसा की

इस मौके पर अध्यक्ष गौरव कटियार के अलावा गौरव कटियार, सरोज कटियार, रोहित पंकज कटियार मोहित कटियार, सरवन सागर आलोक कटियार आकाश कटियार, मृत्युंजय सिंह शिवम पटेल, प्रवेश कटियार, शशांक कटियार व तकरीबन दो दर्जन युवाओं ने रक्तदान किया

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in