August 8, 2025

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

 मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)–बिसवां तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल 59 शिकायतें आई। जिसमें से केवल पांच शिकायतों का ही निस्तारण हो पाया।


मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में बिसवां तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें राजस्व की 29, पुलिस की 17, पूर्ति विभाग 2 विकास विभाग की 5 और अन्य 6 शिकायतें आईं। जिनमें से मात्र पांच शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। वहीं अन्य शिकायतों को संबंधित विभाग को सौंपकर जल्दी ही निस्तारण करने के दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी पी एल मौर्य, सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय,तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in