समाजवादी पार्टी की 6 दिवसीय समाजवादी संदेश साइकिल यात्रा शुरु

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–-कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी के नेतृत्व में 06 दिवसीय समाजवादी संदेश साइकिल यात्रा की शुरुआत महात्मा गांधी और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं का माल्यार्पण करके की गई गया। यह साइकिल यात्रा जनपद की तीनों पटियाली, अमांपुर और कासगंज विधानसभाओं के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। पूरी साइकिल यात्रा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी और पटियाली विधानसभा अध्यक्ष मुनेंद्र शाक्य, रहेंगे। 06 दिन में यह साइकिल यात्रा कासगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 150 किलोमीटर का सफर तय करेगी। आज पहले दिन यह साइकिल यात्रा 13 किलोमीटर चलेगी और गंजडुंडवारा नगर से होती हुई सिढ़पुरा कस्बे में पहुंचेगी।

बीओ- आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने समाजवादी संदेश साइकिल यात्रा को शुरू करते हुए कहा कि साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं को इक्कठ्ठा कर शासन प्रशासन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान वह किसानों, युवाओं, मजदूरों, अध्यापकों आदि से मिलेंगे और उनसे उन लोगों को हो रहीं समस्याओं को जानने की कोशिश करेंगे। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश और देश में चल रहे ज्वलंत मुद्दों को भी जानता के सामने रखेंगे। प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की सरकारों की विफलताओं को भी जानता के बीच रखने का काम किया जाएगा।
वहीं पटियाली विधानसभा अध्यक्ष मुनेंद्र शाक्य ने इस मौके पर कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है, किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, राशन डीलर लोगों को आधा अधूरा राशन देते हैं, सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार सभी सीमाओं को पर कर गया है, ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत खस्ता है, बिजली के बिल लोगों की खपत से ज्यादा आ रहे हैं, व्यापारी अवैध वसूली से परेशान है, सरकारी अफसर जनता की बात सुनने को तैयार नहीं हैं, जनता दफ्तरों के चक्कर लगा लगाकर परेशान है। उन्होंने आगे कहा कि 20 मार्च को संसद के बाहर किसानों का जो आंदोलन होने जा रहा है, हम उसका समर्थन करते हैं। किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दिया जाना अति आवश्यक है।